Hindi News

indianarrative

बंपर कमाई करना है तो फटाफट शुरू कर दें ये कारोबार, घर-घर में बढ़ता जा रहा डिमांड

बंपर कमाई करना है तो फटाफट शुरू कर दें ये बिजनेश

एक समय था जब कारोबार शुरू करने के लिए लोगों को काफी बड़ी रकम की जरूरत होती थी और इसे खोलने से पहले लोगों को काफी मस्कत करनी पड़ती थी, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जिसे आप कम पैसे में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इस वक्त व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है, लोग लाखों की नौकरी और यहां तक कि सरकार नौकरी त्याग कर बिजनेस के क्षेत्र में कूद रहे हैं। अगर आप भी इस वक्त अपने बिजनेस का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट शुरु कर दें, क्योंकि इस वक्त एक ऐसा बिजनेस है जिसकी हर घर में डिमांड है।

यह कारोबार कटलरी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Cutlery Manufacturers) है। ये एक ऐसा कारोबार है जिसकी जरूरत हर घर में होती है। इसके अलावा कटलरी की डिमांड कई अवसरों पर होती है, जैसे की पार्टियों, शादी का खाना, पिकनिक, बेकरी और आइसक्रीम की दुकानों के अलावा बहुत कुछ। कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं।

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादे पासे नहीं हैं और आप सरकार से मदद लेना चाहते हैं तो इसमें आपकी काफी मदद की जाएगी। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपक सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुद्रा स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं। आप इसमें मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।

खर्चा

इसे शुरू करने में आपका 1.8 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा, जिसमें मशीनरी और मैटीरियल पर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए का खर्चा आता है। इसके अलावा आप जिन्हें काम पर रखेंगे उन्हें भी आपके जरिए रोजगार मिलेगा, इनका खर्चा कम से कम 30 हजार रुपए मान लीजिए, कुल मिलाकर आपका 3.3 लाख रुपए का खर्च आ सकता है। लेकिन आपको इसमें सिर्फ 1.14 लाख रुपए इन्वेस्ट करना होगा और बाकी की रकम आपको सरकार की मुद्रा स्कीम के जरिए मिल जाएगी। लोन लोने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Modi Mudra Yojana) के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको हर जरूरी डाक्यूमेंट की जरुरत पड़ सकती है।