सोमोसे हो या पकौड़े, सैंडविच हो या पास्ता, अगर चटनी के साथ खाया जाए तो टेस्ट दोगुना बढ़ जाता हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चे टोमेटो कैचअप काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि जिस कैचअप को आप बड़े शौक से खाते हैं वो कैचअप आपके सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं। आज हम आपको टोमेटो कैचअप के खाने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे। इससे कई समस्याएं हो सकती हैं। जैसे-
मोटापा- टोमेटो कैचअप में ज्यादा फ्रूक्टोज होने से मोटापा बढ़ाता है और इंसुलिन की मात्रा कम हो जाती हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है।
किडनी में दिक्कत- टोमेटो कैचअप का अधिक सेवन करने से पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है जिसका असर हमारी किडनी पर पड़ता है। इससे स्टोन की समस्या हो सकती है।
एसिडिटी- टोमेटो कैचअप से एसिडिक बनी रहती है, इसलिए यह एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्याएं पैदा कर देता है।
एलर्जी- ज्यादा टोमेटो कैचअप खाने से शरीर में एलर्जी हो सकती हैं क्योंकि कैचअप में हिस्टामाइन्स केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है।