Hindi News

indianarrative

America ने China के खिलाफ ले लिया बड़ा एक्शन! देखें इस Action का क्या होगा नतीजा

America का चीन पर बड़ा एक्शन

दुनिया की दो महाशक्तियां आपस में टकरा रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका चीन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच तनातनी रहना लाजमी है। इस बीच अमेरिका ने बड़ा एक्शन लिया है। अमेरिका ने चीनी छात्रों के एंट्री पर रोक लगा दिया है। चीन सरकार का कहना है कि वांग कम से कम उन 500 छात्रों का वीजा रद्द किया गया है।

इन छात्रों के वीजा संभावित सैन्य इस्तेमाल के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी हासिल करने से बीजिंग को रोकने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी नीति के अनुसार निरस्त कर दिए गए हैं। वांग ने कहा, ‘सारी चीजें बकवास हैं। हम वित्तीय शिक्षा के छात्रों का सेना से क्या लेना देना? अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उनका मानना है कि हजारों चीनी छात्र और शोधकर्ता ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हैं जिससे वह चीन को चिकित्सा, कम्प्यूटर और अन्य संवेदनशील जानकारी दे सकते हैं। वाशिंगटन ने बीजिंग की ‘नागरिक-सैन्य संयोजन’ की नीति का हवाला दिया है। इसके बारे में उसका कहना है कि यह निजी कंपनियों और विश्वविद्यालयों को चीनी सैन्य प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए एक संपत्ति मानता है।

मालूम हो कि अमेरिका में सबसे ज्यादी चीनी छात्र पढ़ते हैं। एक सरकारी विमान निर्माता कंपनी में इंजीनियर ने कहा कि उनके अपनी पत्नी के पास जाने के वीजा अनुरोध को ठुकरा दिया गया जो कैलिफोर्निया में बाल कैंसर चिकित्सा की पढ़ाई कर रही है।

इंजीनियर ने चीन के उत्तरपूर्व में हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘मेरा अपमान किया गया। चूंकि मैंने इस संस्थान से डिग्री हासिल की है तो क्या इसका मतलब यह है कि मैं जासूस हूं? इसमें और नस्लवाद में क्या फर्क है?