टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे। 15 सदस्यी टीम कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं कई पुराने खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी बाहर रखा गया। अय्यर वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व रखे गए तीम खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई। बता दें कि इस साल की शुरुआत तक वो टीम के परमानेंट नंबर 4 बल्लेबाज थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें ऐसी चोट लगी कि वो लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अय्यर की जगह ले ली और वो अब उसे पक्की भी कर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली को लगातार सफलता दिला रहे हैं। दिल्ली पिछले आईपीएल के फाइनल तक गई थी। श्रेयस अय्यर एक समय भारतीय टीम के कप्तान बनने के बड़े दावेदार थे। दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारत के पास केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ही कप्तानी के लिए बड़े दावेदार थे। हालांकि अब अय्यर के लिए राह मुश्किल लग रहा है। दिल्ली ने आईपीएल में भी कप्तानी उनकी जगह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को दे दी गई। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में ही पिछले साल दिल्ली की टीम ने आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था।
भारतीय टीम की बात करें तो एक समय अय्यर का जगह टीम में पक्की मानी जा रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आने से उनके लिए फिर से टीम में वापसी करना थोड़ा कठिन हो गया है। घरेलू सीरीज में अय्यर को एक ऐसी चोट लगी जिससे ठीक होने में उन्हें लंबा समय लग गया। अब देखना होगा कि क्या अय्यर इस आईपीएल में अच्छा प्रर्दशन कर के टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।