Hindi News

indianarrative

Video: बॉलिंग में तो ‘शेन वार्न’ की बहन निकली ये पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी, गेंदबाजी देख फैंस के उड़े होश

courtesy google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। उनकी बॉलिंग बेहद शानदार हैं। वार्न इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिच पर गेंद को अपने इच्छा अनुसार घुमाने की कला जानते हैं। शेन वार्न के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। यही वजह हैं कि शेन वार्न सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वार्न की गेंदबाजी की कला को सीखने का प्रयास दूसरे खिलाड़ी भी कर रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी उनके इस अंदाज को ट्राई कर रहे हैं। 

 
पाकिस्तान में खेले गए घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तान की स्पिनर गुलाम फातिमा ने महिला वनडे कप के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने हर किसी को वार्न की याद दिला दी। दरअसल टूर्नामेंट में पीसीबी डायनामाइट्स की ओर से खेल रही फातिमा ने पीसीबी स्ट्राइकर्स  के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज फरीहा को एक ऐसी गेंद डाली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 

 
फातिमा द्वारा फेंकी गेंद ने जैसे ही टप्पा खाया, वैसे ही गेंद ने टर्न लेते हुए बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उड़ा दिया। फातिमा की गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर टप्पा खाई थी लेकिन पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद इतनी घुमी कि बल्लेबाज बोल्ड हो गया। बल्लेबाजी कर रही फरीहा भी हैरान रह गई। इस गेंद को देखकर फैन्स को वार्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' गेंद की याद आ गई। वीडियो पर हर कोई कमेंट कर फातिमा को शानदार बॉलिंग की तारीफ कर रहे हैं।