Hindi News

indianarrative

Nusrat Jahan के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट ने उगला पिता का नाम, जानें अब तक क्यों चुप्पी साधी रही एक्ट्रेस?

courtesy google

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी नुसरत जहां के बेटे के पिता को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर सवाल पूछ रहे हैं। पिता के नाम को लेकर भी नुसरत ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी हैं। लेकिन बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट ने पिता का नाम उगल दिया हैं। कथित जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम यश दासगुप्ता लिखा हुआ है। आपको बता दें कि नुसरत ने 26 अगस्‍त को बेटे को जन्‍म द‍िया था। बेटे के जन्‍म के बाद से ही ये सवाल उठ रहा था क‍ि इसका प‍िता कौन है ?, जानकारी के मुताबिक, नुसरत जहां के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में बच्‍चे का नाम य‍िशान दासगुप्‍ता ल‍िखा गया है।

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश से शुरु हुई सुबह, 50 साल का टूटेगा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वहीं बच्चे के पिता के नाम वाली जगह पर देबशीष दासगुप्‍ता ल‍िखा गया है। आपको बता दें कि एक्‍टर यश दासगुप्‍ता का ही असली नाम देबशीष ही है। ड‍िलिवरी के बाद अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज होने पर नुसरत के बच्‍चे को यश ने ही गोद में ले रखा था। नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता का खुलासा करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि ये गलत सवाल है और यह एक महिला के चरित्र को लेकर गलत नजरिया दर्शाता है, पिता कौन है? पिता को पता है कि बेटे का बाप कौन है? हम जानते हैं कि ये पल हमारे लिए बेहद खास है और हम अच्छा समय गुजार रहे हैं। मैं और यश बेहद खुश हैं।'

यह भी पढ़ें- Coronavirus Update: तीसरी लहर की आहट! दिल्ली और केरल में हालात ज्यादा खराब, जानें पिछले 24 घंटों का हाल?

मीडिया रिपोर्ट्स में नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के बीच अफेयर खूब जोरों पर चली। नुसरत अपने पति निखिल जैन से लंबे वक्त से अलग रह रही हैं। इस साल जून में नुसरत ने एक बयान में कहा था कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी वैध नहीं थी क्योंकि भारत में एक इंटर रिलिजन शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर करवाया जाता है, जोकि उनके मामले में कभी हुआ ही नहीं है और इसलिए तलाक लेने का भी सवाल ही नहीं उठता। नुसरत ने जून 2019 में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। शादी भी तुर्की विवाह नियमों के मुताबिक हुआ था।