Hindi News

indianarrative

iPhone 13 के लॉन्च होते ही सस्ता हो गया आईफोन 11, देखिए अब कितनी रह गई कीमत

iPhone 13 के लॉन्च होते ही सस्ता हो गया आईफोन 11

दुनियाभर के बाजारों में ऐप्पल का अपना अलग ही मार्केट में कब्जा है। इसके साथ ही भारत में भी कंपनी का जबरदस्त पैठ है, ग्राहकों को काफी लंबे समय से आईफोन 13 का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। लेकिन इस फोन के लॉन्च होते ही आईफोन 11 के साथ कई और फोन की कीमतों में भारी कटौती किया गया है।

भरत में आईफोन 11 और आईफोन 12 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती की गई है। आईफोन 12 सीरीज अब 65,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि आईफोन 11, लॉन्च होने के बाद पहली बार ऑफीशियल तौर पर 50,000 रुपए से कम की कीमत तय की गई है। खास कर आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी और आईफोन 11 के सभी वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया गया है।

इंडिया में अब आईफोन 11 के 64जीबी वाले फोन की कीमत सिर्फ 49,900 रुपए और 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपए कर दी गई है। इस फोन को 2019 में 68,500 रुपए में लॉन्च किया गया था। अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप अपने पुराने आईफोन में ट्रेड-इन पा सकत ेहैं और नया आईफोन 11 सिर्प 38,400 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड है तो इसपर भी छूट पा सकते हैं।

आईफोन 11 के अवाला आईफोन 12 और इसके मिनी वेरिएंट की भी कीमतों में कटौती की गई है। आईफोन 12 64जीबी का दाम 65,900 रुपए हो गया है जो 79,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। इसके 128 जीबी वाले फोन की कीमत अब 70,900 रुपए रह गई है।