Hindi News

indianarrative

Good News: सस्ता हुआ सोना, जानें भारी गिरावट के बाद 10 ग्राम Gold का भाव?

courtesy google

शादियों का सीजन अक्टूबर-नवंबर में शुरु हो जाएंगे, लेकिन तैयारियां तो अभी से शुरु हो चुकी हैं। शादी के लिए ज्वेलरी खरीदने का ये अच्छा समय हैं, क्योंकि इस महीने सोना काफी सस्ता हैं। सोनी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 491 रुपये गिरकर 45735 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पहले सोना 46226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी 724 रुपए की गिरावट के साथ 61541 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पहले चांदी 62,265 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बनना चाहते हैं अफसर तो तुरंत यहां करें अप्लाई,  77000 मिलेगी सैलरी, देखें कैसे करें आवेदन

आज शुरुआती कारोबार की बात करें तो भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 73.45 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1786 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। स्थानीय वायदा बाजार में आज सोने का भाव 236 रुपये की गिरावट के साथ 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 236 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की हानि के साथ 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,540 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें- IPL 2021: खिलाड़ियों को Live खेलते देखना हैं तो तुरंत करें Ticket बुक,  ऐसे खरीदें मैच के टिकट

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस रह गई। कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत पांच रुपये की गिरावट के साथ 5,330 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,330 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 3,997 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट आई।