पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली कप्तनी से इस्तीफा दे सकते हैं। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि विराट कोहली वनडे और टी20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं। जिसके बाद अब विराट कोहली ने घोषणा कर दी है कि, वह टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ रहे हैं।
विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी से हटने का फैसला किया है, उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके बाद अव वो सिर्फ टेस्ट और वनडे प्रारूप के कप्तान रहेंगे।
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
कुछ दिनों पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी उसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि, इसपर BCCI की ओर से बयान जारी करते हुए खारिज कर दिया गया था और इसे महज अफवाह बताया गया था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस तरह की बातों को बकवात बताते हुए कहा था कि वाहट ही टीम इंडिया का आगे भी नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि, टी-20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक 45 मैचे खेले हैं, जिसमें से टीम को 29 में जीत हासिल हुई है, जबकि 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दो मैचों का नतीजा नहीं आया है। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई आईसीसी इवेंट्स खेलने उतरेगी। कुल मिलाकर देखा जाय तो टी-20 में विराट का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रहा है।