इमरान खान के तालिबान प्रेम का नतीजा दिखने लगा है, पाकिस्तान की धरती पर 18 साल बाद पहुंची न्यूजीलैंड टीम पर एक बार फिर से आतंकी हमले की आशंका के चलते न्यूजीलैंड का पूरा पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी थी। और इसकी शुरुआत रावलपिंडी में वनडे सीरीज से होनी थी जिसका आज आगाज था। लेकिन, पहले ही मैच में टॉस के 20 मिनट पहले जो हुआ, उसने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में खौफ आ गया है। इसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया।
Also Read: Pak-NZ वन डे सीरीज रद्द! आतंकी हमले से बाल-बाल बची कीवी टीम
इमरान खान के तालिबान समर्थन का क्रिकेट पर असर
इमरान खान लगातार तालिबान का समर्थन कर रहे हैं और इसके साथ ही दुनिया भर से चरमपंथी संगठन का समर्थन करने की गुजारीश कर रहे हैं। इमरान खान के तालिबान प्रेम का असर तो अफगानिस्तान में है ही जहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के लोग भी इमरान खान के कदमों की निंदा कर रहे हैं। तालिबान के आने से पाकिस्तान में भी आतंकी हलमे बढ़ गए हैं और इसका असर रावलपिंडी में देखने को मिल गया।
न्यूजलैंड टीम ने रद्द किया पूरा सीरीज
रावलपिंडी में उपद्रव की खबर के बाद खिलाड़ियों को स्टेडिम पहुंचने के बजाए होटल के कमरों में ही रहने हिदायत दी गई। यहां तक कि स्टेडिमय में दर्शकों को भी एंट्री नहीं दी गई। 3 वनडे की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को 5 वनडे की सीरीज लाहौर में खेलनी थी, लेकिन रावलपिंडी में जु कुछ हुआ उसके बाद न्यूजलैंड टीम ने पूरा सीरीज ही रद्द कर वापस देश लौटने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से घर वापसी के इंतजाम की मांग की गई है। न्यूजीलैंड के इस कदम से पाकिस्तान ने जो अपने घर में एक लंबे अर्से बाद बड़ी टीमों की फिर से मेजबानी का सपना देखा था, वो खटाई में पड़ता दिख रहा है।
Also Read: 18 साल बाद Pakistan की धरती पर कदम रखी ये Cricket Team
18 साल बाद भी पाकिस्तान नहीं दे सकी कीवी खिलाड़ियों को पुख्ता सुरक्षा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऊपर 18 साल पहले लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से ये क्रिकेट टीम अब पाकिस्तान पहुंची थी। न्यूजीलैंड टीम पर 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से इस क्रिकेट टीम ने लंबे समय तक पाकिस्तानी जमीन से अपनी दूरी बना लगी थी। और अब इमरान खान के नए पाकिस्तान में एक बार फिर से यह देखने को मिल रहा है कि 18 साल बाद भी विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा जस की तस है।