पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई सनसनी बयान दिए हैं, जिसको लेकर अब सिद्धू की राजनीति खतरें में पड़ सकती है। अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है जो राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। पंजाब के लिए सिद्धू विनाश साबित होंगे अगर वो मुख्यमंत्री बने तो मैं विरोध करूंगा
सीएम पद से इस्तीफे के बाद टीवी9 भारतवर्ष को अपने दिए एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा कि, जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है, वह एक डिजास्टर साबित होगा। मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उसके नाम का विरोध करूंगा, उसका संबंध पाकिस्तान से है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने "सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं, सिद्धू पंजाब के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं, बल्कि एक डिजास्टर साबित होगा। ये कांग्रेस पार्टी का फैसला है, वो जो मर्जी करें। उसे PCC का अध्यक्ष बनाए ठीक है, लेकिन अगर उसे पंजाब के सीएम का चेहरा रखेंगे तो मैं विरोध करूंगा, क्योंकि ये राष्ट्रिय सुरक्षा का मसला है।"
इसके अलावा कैप्ट अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम को लेकर कहा है, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान सिद्धू का दोस्त है, जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है। पाकिस्तान से हर रोज पंजाब में हथियार, ग्रेनेड और विस्फोटक आते हैं, हेरोइन आती है। ये सब पाकिस्तान से आता है, हमारा पाकिस्तान से 600 किलोमीटर का बॉर्डर है, इसलिए ये नेशन सिक्योरिटी का मामला है।
बताते चलें कि, जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 2018 में पाकिस्तान की सत्ता में आए थे तो उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया था। सिद्धू ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया। सिद्धू के इस कदम को लेकर भारत में जमकर विरोध हुआ था।