Hindi News

indianarrative

फंस गया लालू का परिवार! 5-5 करोड़ वसूल कर भी नहीं दिया टिकट, जेल भी जाना पड़ सकता है

फंस गया लालू का परिवार?

लालू यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। लालू के पार्टी पर अब एक प्रत्याशी ने पैसा लेकर टिकट न देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती पर भी धोखाधड़ी का आरोप है। ये आरोप  वकील और कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने लगाया है। अब इपपर पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कोतवाली थाने को दिया है।

संजीव कुमार सिंह द्वारा दाखिल शिकायत में तेजस्वी यादव, मदन मोहन झा, मीसा भारती, सदानंद सिंह (स्वर्गीय), सुभानंद व राजेश राठौर पर टिकट के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। संजीव सिंह ने कहा कि पैसे लेने के बाद भी पार्टी का टिकट उन्हें नहीं मिला। इसके बाद आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें गोपालपुर और उनके भाई को रुपौली सीट से टिकट दिया जाएगा। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया।

इसके बाद 18 अगस्त 2021 को संजीव सिंह ने कोर्ट में धोखाधड़ी का परिवाद पत्र दाखिल किया था। जिस पर अदालत ने 31 अगस्त को ही अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। अब कोर्ट ने तेजस्वी, मीसा समेत सभी आरोपियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि कोतवाली थाने में भादवी की धारा 467, 468, 471, 506, 499, 500 व 120 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं और तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। लालू परिवार में पिछले कुछ समय में भाइयों के बीच राजनीतिक दूरी बढ़ी है। तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच चल रही अनबन से पार्टी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में इस केस से परिवार की परेशानी और बढ़ेगी।