Hindi News

indianarrative

‘गला काट दूंगा…’ जब इंग्लिश टीम ने मैच के दौरान दी युवराज सिंह को धमकी, गुस्से से तिलमिलाए युवी ने फिर ऐसे लिया बदला

courtesy google

इंडियन टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आज से 14 साल पहले टी-20 में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। उस मैच में अगला मुकाबला इंग्लैंड से था। टॉस जीतकर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। दोनों ने अर्धशतक मारे। 155 रन पर रॉबिन उथप्पा का तीसरा विकेट गिरा। ये भारत के लिए जोर का झटका था। इसके बाद धोनी और युवराज ने मोर्चा संभाला। युवराज ने पहली गेंद से पिच का मिजाज भापा और फिर अपनी दूसरी बॉल को कवर्स के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का खात्मा करता हैं विटामिन डी, जानें क्या कहती हैं अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट

अगले ओवर में एंड्र्यू फ्लिंटॉप की गेंद पर दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर तिलमिला गए और ओवर खत्म होने पर युवराज सिंह को गला काटने तक की धमकी दे डाली। जिसके चलते एंड्र्यू फ्लिंटॉफ से विवाद बढ़ गया। आलम ये था कि अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा। युवराज सिंह ने अपनी सारी भड़ास स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाल दी। तब ब्रॉड के ओवर पर युवराज ने एक ओवर में छह छक्के जड़ इंग्लिश टीम के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में युवराज ने टी-20 इंटरनेशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रेकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut का Ryan Reynolds पर फूटा गुस्सा, कहा- 'हॉलीवुड ने फिल्म इंडस्ट्री को तबाह कर दिया'

युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर छक्का लगाया। अगले गेंद को स्क्वैयर लेग के ऊपर से फ्लिक किया। ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का जड़ा। चौथी गेंद कमर तक फुल टॉस थी, जिसे उन्होंने आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा। पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला। छठी गेंद पर भी छक्का लगाकर युवराज ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया।