सुशांत राजपूत मामले में जांच लगातार जारी है, इसी मामले की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनसे पूछताछ की और कई गंभीर धाराओं में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रिया की गिरफ़्तारी पर सोशल मीडिया बंटा दिखा, बहुत लोगों ने उनकी गिरफ़्तारी को न्याय की दिशा में कदम बताया तो वहीं, कई लोगों ने रिया की गिरफ़्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया।
बीते लगभग चार महीने से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। सुशांत की बहन और कंगना रणौत के लगातार आते बयानों ने इस केस का रुख मोड़ दिया और सुशांत के प्रशंसकों के दबाव में आख़िरकार जांच के लिए मुंबई पुलिस को केस सीबीआई को सौंपना पड़ा।
<strong>रिया के गिरफ्तार होते ही सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किया गया 11 साल पुराना ट्वीट अचानक चर्चा में आ गया।
नवंबर, 2019 को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में रिया एक ऐसी भारतीय लड़की की बात कर रही हैं जिसने नशीले पदार्थो की तस्करी के चलते जेल की सजा काटी थी।</strong>
<img class="alignnone wp-image-11862" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/09/tweet-300×101.jpg" alt="" width="621" height="209" />
<blockquote>रिया ने लिखा था, "एक भारतीय लड़की की अजीब सी डरावनी कहानी पढ़ी जिसने मादक पदार्थो की तस्करी के चलते साढ़े चार साल जेल की सजा काट ली है।"</blockquote>
सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे ट्वीट को रिया की वर्तमान स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है।
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "नास्त्रेदमस, खुद अपनी भविष्यवाणी की है।"
किसी और ने लिखा, "किसे पता था कि रिया अपनी ही बात कर रही है।"
रिया को एनसीबी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। सुशांत की 14 जून को हुई मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल में उनकी कथित भूमिका के लिए उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है।
<em>(एजेंसी इनपुट के साथ) </em>.