Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही केंद्रीय कर्मचारियों को Diwali तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर होगा 3% का इजाफा!

courtesy google

मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। मोदी सरकार महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट तक चुकी हैं। वहीं एचआरए भी 24 परसेंट से बढ़ाकर 27 परसेंट कर दिया है। लेकिन अब जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना बाकी है। माना जा रहा हैं कि इसमें 3 परसेंट की और बढ़ोतरी हो सकती है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक,  डीए 31.18 परसेंट हो जाएगा। क्योंकि अभी डीए 28 परसेंट हैं, अगर 3 परसेंट का इजाफा होता है तो कर्मचारियों को 31 परसेंट पर महंगाई भत्ता मिलेगा। लेकिन इसके लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- Weather Alert: दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ होती झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कर्मचारी यूनियन का मानना है कि सरकार को जल्द ही 3 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए। एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है। जून में इंडेक्स 121.7 पर पहुंचा है। ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है। कर्मचारी यूनियन की डिमांड के चलते चर्चा है कि जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान इसी महीने हो सकता है।

यह भी पढ़ें- बुध और शुक्र इस राशि में हुए विराजमान, सभी राशियों पर डालेंगे अपना प्रभाव, जानिए आपकी राशि पर शुभ या अशुभ कैसा पड़ेगा असर

हालांकि, इसकी कोई डेडलाइन तय नहीं है, लेकिन, सरकार सितंबर में ऐलान करके इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी में कर सकती है। कर्मचारी यूनियन का मानना है कि सितंबर में महंगाई भत्ते का ऐलान होता है तो सरकार को जुलाई से लेकर अब तक एरियर भी देना चाहिए, क्योंकि, पहले ही डेढ़ साल के एरियर पर कोई बात नहीं बनी है।