Hindi News

indianarrative

क्या वाकई चीन और अमेरिका के बीच होने वाली है जंग? डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मचा हंगामा

क्या वाकई चीन और अमेरिका के बीच होने वाली है जंग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के एक बयान ने इस वक्त चारो ओर हलचल मचा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि, चीन के साथ अमेरिका का 'युद्ध' हो सकता है क्योंकि अब कमजोर और भ्रष्ट सरकार होने के कारण वाशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता है। उनका ये हमला सीधा जो बाइडेन पर था।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में अब शुरु होगी लड़ाई! काबुल पहुंचे मुल्ला बरादर और हक्कानी में शुरू हुई अंदरूनी जंग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्योंकि चुनाव में धांधली की गई और अमेरिका में अब कमजोर एवं भ्रष्ट नेतृत्व है, तो हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है, जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के मध्य जारी तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं। वहीं, ट्रंप के शासनकाल के दौरान अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गए थे।

बुधवार को दिए अपने एक बयान में ट्रंप ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन पर हमला बोलते हुए कहा कि, क्योंकि चुनाव में धांधली की गई, और अमेरिका में अब कमजोर एवं भ्रष्ट नेतृत्व है तथा हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता। इस बीच पिछले सप्ताह ताइवान के पास सैन्य विमानों की बड़ी संख्या में आवाजाही के साथ चीन अपनी सैन्य शक्ति दिखा रहा है और उसने क्षेत्र में अपने प्रभुत्व का दावा करते हुए इस द्वीपीय देश की परेशानियां बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें- बाइडेन से बात करने के लिए इधर-उधर भटक रहे इमरान खान

बताते चलें कि, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने एक बयान में बताया है कि, बीते महीने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत के बाद यह मुलाकात हो रही है। अमेरिका की ओर से इस सप्ताह चिंता जाहिर की थी कि बीजिंग अपनी उकसाने वाली कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रहा है। हाल के दिनों में, चीन ने दर्जनों लड़ाकू विमान ताइवान की ओर भेजे हैं, जिसमें सोमवार को सर्वाधिक 56 विमान भेजे गए।