आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज एलिमिनेटर मैच में केकेआर ने बाजी मार ली है। विराट कोहली की टीम आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही आईपीएल में आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है। साथ कोहली का बतौर कप्तान यह आखिरी मैच था। कोहली ने पहले ही इस सीजन के बाद कप्तानी छोडने का ऐलान कर दिया था।
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवर में विराट कोहली की टीम को हराया। केकेआर अब क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था, विराट ने मैच के बाद कहा कि वह आगे भी आरसीबी के साथ रहेंगे।
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 138 रन बनाए। आरसीबी को विराट कोहली (39) और देवदत्त पडिक्कल (21) ने तेज शुरुआत दी थी। छह ओवर में आरसीबी का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। पहले देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया। इसके बाद सुनील नरेन ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (11) और ग्लेन मैक्सवेल (15) को आउट करके आरसीबी की कमर तोड़ दी। टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने चार और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए।
आरसीबी के दिए 139 के लक्ष्य को केकेआर ने दो गेंदे पहले ही हासिल कर लिया। सुनील नरेन की गेंदबाजी के कारण केकेआर को बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था। शुभमन गिल (29), वेंकटेश (26), सुनील नरेन (26) की छोटी मगर अहम पारियों ने केकेआऱ को जीत दिलाई।