Hindi News

indianarrative

IPL 2021: प्रीति जिंटा के टीम पंजाब का साथ छोड़ेंगे केएल राहुल, जानें क्या हैं आगे का प्लान

courtesy google

आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका हैं। टुर्नामेंट से पांच टीमों का सफर खत्म हो चुका हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं दिल्ली और कोलकाता के बीच फाइल के लिए भिड़ंत होना हैं। ऐसे में अब केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के सफर का अंत हो चुका हैं।

Astrology News: मिथुन समेत इन राशियों से शनि देव हुए अति प्रसन्न, आज से बदल जाएगी इनकी किस्मत, नहीं आने देंगे कोई भी संकट  

वहीं अब खबर आ रही हैं कि केएल राहुल पंजाब से अपना नाता तोड़ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल के अगले सीजन से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं और मेगा ऑक्शन में उन पर मोटी बोली लगने की संभावना हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल अगले साल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। वो खुद को मेगा ऑक्शन में धकेल सकते हैं।

Vastu Tips: बच्चे पढ़ाई के दौरान न करें से ये बड़ी गलती, वरना आपके घर से रुठकर चली जाएंगी मां सरस्वती 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई फ्रेंचाइजी राहुल के संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने राहुल को अपने साथ जोड़ने में काफी दिलचस्पी दिखाई हैं। आपको बता दें कि अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना हैं। पहले के नियम के मुताबिक, इसमें सभी टीमें सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बाकी सभी को ऑक्शन में उतरना होगा। केएल राहुल पर आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती हैं। उन्होंने पंजाब के लिए खेले 4 सीजन में से तीन में 600 से ज्यादा रन बनाए।