Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: मां लक्ष्मी के साथ मां सरस्वती भी करेंगी आपके घर में प्रवेश, बढ़ेगा पैसा और ज्ञान अगर वास्तु के अनुसार करोगे ये काम

courtesy google

वास्तु शास्त्र में हर चीज से जुड़े नियम है। हर काम को करने के लिए नियम तय किए गए हैं। अगर उन नियमों के मुताबिक, काम को किए जाए तो सफलता जरुर हासिल होगी। फिर चाहे आपका ये काम पढ़ाई से जुड़ा हो या फिर आपके बिजनेस से, वास्तु शास्त्र के मुताबिक किया गए काम में तरक्की मिलना गारंटी हैं। आज हम आपको किताबों से जुड़े वास्तु के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने के बाद मां सरस्वती खुद आपके घर आएंगी और अपनी कृपा बरसाएंगी। चलिए आपको बताते हैं कि किताबों से जुड़े वास्तु शास्त्र में क्या हैं नियम-    

Astrology News: मिथुन समेत इन राशियों से शनि देव हुए अति प्रसन्न, आज से बदल जाएगी इनकी किस्मत, नहीं आने देंगे कोई भी संकट  

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अगर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके पढ़ते हो, तो मन पढ़ाई में लगा रहता हैं।

स्टडी रूम हमेशा ईशान और पूर्व के मध्य, उत्तर और वायव्य, पश्चिम और वायव्य कोण में बनाना चाहिए।

स्टडी रूम में किताबें कभी खुली हुई  रैक पर नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है।

बुक शेल्फ को हमेशा ड्राइंग रूम में रखना चाहिए।

किताबों को हमेशा साफ-सुथरी जगह रखना चाहिए। धूल मिट्टी होने से पढ़ने में अवरोध पैदा हो सकती है।

आप कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ बैठकर न पढ़ें। इस दिशा में बैठकर पढ़ने से सिरदर्द की परेशानी रहती हैं।