Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान और तालिबान के बीच कभी भी छिड़ सकती हैं जंग! दुश्मनी की वजह बने ये तीन बड़े कारण

courtesy google

आने वाले दिनों में भारत के पड़ोस में पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग हो सकती हैं। इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनके चलते पाकिस्तान और तालिबान के बीच नफरत की खाई गहरी होती जा रही हैं। पाकिस्तान ने काबुल की ओर जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें- Nusrat Jahan ने चोरी-छिपे कर ली दूसरी शादी! यकीन नहीं होता तो देख लें ये तस्वीरें

दरअसल, कुछ दिन पहले तालिबान ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को कड़ी चेतावनी देते हुए टिकटों की कीमतें कम करने के लिए कहा था। तालिबान ने कहा था कि अगर उसकी शर्तों को नहीं माना गया तो उड़ानों को बंद किया जा सकता हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की एयरलाइंस पर बैन लगा दिया हैं। बैन लगाने पर पाकिस्तान ने बताया था कि तालिबान ने उनके लोगों को एक घंटे तक बंदूक की नोंक पर रखा था। आपको बता दें कि तालिबान राज से पहले अफगानिस्तान और इस्लामाबाद के बीच उड़ानों का किराया सिर्फ 200 से 300 डॉलर का था, जो अब 2500 डॉलर पहुंच गया हैं। इसके अलावा, जंग की एक वजह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का फिर से पाक में एक्टिव होना है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की इस स्कीम में करें हर दिन 2 रुपये की Savings और पाएं 36000 रुपये, जानें कैसे पाएं योजना का फायदा

आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का जन्म अफगान तालिबान से ही हुआ हैं। वो भी तालिबान जैसी विचारधारा में यकीन करता हैं। टीटीपी अफगान और पाकिस्तान बॉर्डर पर एक्टिव हैं। तालिबान के आते ही टीटीपी ने दावा कि वो पूरे पाकिस्तान में कट्टर शरिया कानून लागू करेगा।

Indian Railway Recruitment 2021: न कोई इंटरव्यू, न कोई एग्जाम, 10वीं पास वालों को सीधे नौकरी दे रही रेलवे, देखें कैसे होगा सलेक्शन  

वहीं आपको याद होगा कि जिस समय तालिबान सरकार बनाने की जुगत में था, उसी समय पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ को काबुल भेज दिया। पाकिस्तान चाहता था कि तालिबान सरकार में उसके लोग ज्यादा हो। जैसे हक्कानी नेटरवर्क के लोग अफगानिस्तान पर राज करें, लेकिन तालिबान पाक की ये चाल समझ गया और इसलिए तालिबान ने पाकिस्तान को आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी न करने की धमकी तक दे डाली। पाकिस्तान और तालिबान के बीच ये वो लड़ाईयां हैं, जो दुनिया के सामने आ चुकी हैं और जंग की वजह भी बन सकती हैं।