Hindi News

indianarrative

Virat Kohli ने पकड़े कान, दिवाली पर कोई टिप्स देने से किया तौबा-तौबा

courtesy google

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट से ज्यादा अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। वीडियो में कोहली दिवाली सेलिब्रेट करने की टिप्स देने की बात कह रहे हैं। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैं। कुछ लोगों का कहना हैं कि कोहली अन्य धर्मों के त्योहार को लेकर टिप्स शेयर करें, न कि दिवाली को लेकर… सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक, ट्रोल के बाद कोहली ने बड़ा फैसला लिया और दिवाली पर किसी भी तरह की टिप्स देने से इंकार कर दिया।

T20 World Cup: भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये दो खिलाड़ी, वॉर्म अप मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को किया Alert

दरअसल, वीडियो में विराट कोहली ने कहा था कि वो आने वाले दिनों में मीनिंगफुल दिवाली को सेलिब्रेट करने के टिप्स शेयर करेंगे। टिप्स शेयर करने से पहले ही कोहली को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा हैं, इसी को देखते हुए विराट कोहली ने दिवाली टिप्स देने से तौबा-तौबा कर लिया हैं।

यह भी पढ़ें- महंगाई ने फीका दिया खाने का स्वाद, फ्री में मिलने वाला धनिया 100 रु के पार, टमाटर-प्याज ने तो रुला ही दिया

वीडियो में कोहली कहते नजर आ रहे हैं- 'ये साल दुनियाभर के लोगों के लिए, खासकर हम भारतीयों के लिए ज्यादा ही मुश्किल भरा रहा है… इसलिए हम सभी इस बार दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती है, हम फैमिली और दोस्तों के साथ मीनिंगफुल दिवाली को सेलिब्रेट करने की टिप्स शेयर करेंगे।' इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अगले कुछ हफ्तों में मैं प्रियजनों और परिवार के साथ एक सार्थक दिवाली मनाने के लिए अपने व्यक्तिगत सुझावों की एक सीरीज साझा करूंगा।'