हर कोई सुखी जीवन जीने की ख्वाहिश रखा हैं। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करता हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसका फल नहीं मिल पाता। इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता हैं। आपके आसपास की चीजें और आपके द्वारा किए गए काम भी आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं। माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन कार्यों को ना ही करें, आइए जानते हैं इनके बारे में-
किचन को साफ ना करना- वास्तु अनुसार, किचन में पड़े झूठे बर्तन आर्थिक समस्याएं पैदा करते हैं, इसलिए भोजन बनाने के तुरंत बाद ही किचन साफ करें। इसके साथ ही रात को सोने से पहले भी बर्तन व किचन साफ करें।
बिस्तर पर ही खाना खा लेना- कई लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से कर्ज चढ़ता है।
शाम के समय किसी को ना दें ऐसी चीजें- वास्तु अनुसार सूर्यास्त के बाद दही, अचार आदि खट्टी चीजें किसी को देने से बचना चाहिए। इससे घर की बरकत कम हो सकती है। इसके अलावा शाम के समय किसी को नमक भी नहीं देना चाहिए।
बाथरूम की बाल्टी खाली रखना- किचन में पानी के बर्तन भी खाली रखना अशुभ माना जाता है। इसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।