Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: इस दिशा में सिर करके सोने से सालों-साल बरसता रहता हैं पैसा, पति-पत्नियों के बीच बना रहता हैं Romance

courtesy google

वास्तु शास्त्र में हर एक छोटी चीज को लेकर नियम शामिल हैं। यहां तक कि हमारे सोने को लेकर भी। कई बार हम किसी भी दिशा में सिर करके सो जाते हैं, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता हैं। इसलिए ध्यान रहे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ही अपने सोने की दिशा को तय करें। क्योंकि गलत दिशा में सोने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। वहीं अगर आप सही दिशा में सिर करके सोते हैं, तो आपको न सिर्फ अच्छी नींद आती है, बल्कि ये आपको आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनाता है। चलिए आपको बताते हैं कि किस दिशा में सिर करके सोना शुभ होता हैं। 

यह भी पढ़ें- Attention Please: 10 नवंबर तक बंद रहेगा NH-9, कृपया इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दक्षिण दिशा में सिर करके सोना आपकी सेहत के लिए अच्छा है। इससे आप कई तरह की मानसिक समस्याओं से दूर रहते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण की तरफ कभी पैर करके न सोएं। ऐसा माना जाता हे कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करने से चुंबकीय धारा पैर में प्रवेश करती है और सिर से होती हुई निकलती है। इससे दिमाग में तनाव बढ़ता है और नींद नहीं आती।

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2021: 10वीं पास वालों की भर्ती कर रहा दिल्ली का ये पोस्ट ऑफिस, जानें करें अप्लाई

सोने के लिए दक्षिण के बाद पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है। अगर आप पूर्व दिशा में सिर करके सोते हैं तो ऐसी मान्यता है कि इससे आपको देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। सूर्य इसी दिशा से उगता है, इसलिए पूर्व दिशा को जीवनदायी माना गया है। इस दिशा में पैर करके कभी न सोएं। अगर आप घर में अकेले कमाने वाले हैं, नौकरी या व्यवसाय कुछ भी करते हैं, हमेशा पूर्व दिशा में सिर करके सोएं। अगर आप स्टूडेंट हैं, तो भी पूर्व दिशा में सिर करके सोना आपके लिए अच्छा होगा। इससे दिमाग तेज होता हैं।