अगर आपका इसरो में जॉब करने का सपना हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं। खास बात ये हैं कि इन पदों के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आपको इसरो में जॉब करना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर पहुंच जाए। इसरो वॉक-इन इंटरव्यू के तहत भर्ती कर रहा हैं। ध्यान रहे वॉक-इन इंटरव्यू 29 अक्टूबर तक ही जारी रहेंगे।
पदों के नाम
कुल पद- 16
जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती।
सलेक्ट हो चुके उम्मीदवारों इसरो के अलग-अलग रिसर्च प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा।
सैलरी
इसरो जेआरएफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 31 हजार रुपये स्टाइपेंड दी जाएगी।
सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर 35 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
रिसर्च असिस्टेंट को हर महीने 47 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इसके अलावा मेडिकल की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
कैसे होगा सलेक्शन
इन पदों के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
यहां हो रहा इंटरव्यू
वॉक-इन इंटरव्यू का पता- IIRS सेक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO/ DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून – 248001
उम्मीदवार को सुबह 8.30 बजे इंटरव्यू के लिए आईआईआरएस में रिपोर्ट करना होगा।
इसरो द्वारा ये इंटरव्यू आईआईआरएस देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ रखना अनिवार्य है।
दूसरे शहरों से आने वाले उम्मीदवारों को सेकंड क्लास ट्रेन टिकट का किराया दिया जाएगा।