दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विराट कोहली के अर्धशतक और ऋषभ पंत बल्ले से निकले 39 रनों की पारी ने टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में अहम काम किया है। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के आउट होते लगा, टीम इंडिया को जो ओपनिंग की उम्मीद थी वो नहीं हो सकी। रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए, इसके बाद केएल राहुल के कंधों पर जिम्मेदारी थी लेकिन वो भी नहीं चले। केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में तो खूब चला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो अपना फॉर्म नहीं दिखा सके और तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर शाहिन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। आईपीएल में जमकर रन बटोरने वाले केएल राहुल इस मैच में आठ गेंद खाने के बाद सिर्फ तीन ही रन बना सके।
बताते चलें कि, पाकिस्तान के टॉस जितने के बाद विराट कोहली ने बताया कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस उनके हाथ में नहीं था। हालांकि वो पहले बल्लेबाजी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और राहुल चाहर नहीं खेल रहे हैं।