मोदी सरकार दिवाली पर कर्मचारियों के लिए तोहफा लेकर आने वाली हैं। 6करोड़ से ज्यादा नौकरीपेशा लोगों के लिए सरकार की ओर से जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर को जल्द ही पीएफ पर ब्याज के पैसे ट्रासंफर करने वाली है। वित्त मंत्रालय की ओर से 6.5करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज की रकम ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
EPFO वित्त वर्ष 2020-21के लिए 8.5फीसदी ब्याज EPF सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में भेजेगा। पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20में KYC में हुई गड़बड़ी से ब्याज में कई सब्सक्राइबर्स को 8से 10महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा था। देश में 6.5करोड़ लोग PF के दायर में आते हैं। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो श्रम सचिव सुनील बर्थवाल ने अपने दिए एक न्यूज इंटरव्यू में बताया कि, वित्त मंत्रालय से मंजूरी गुरुवार शाम यानी 28अक्टूबर को मिली है। अब अगले एक हफ्ते में इशका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी।
बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में रजिस्टर्ड कंपनियों को कर्मचारी के वेतन में से 12फीसदी हिस्सा PF में जमा करना होता है।। इतना ही हिस्सा कंपनी की ओर से भी उसी अकाउंट में जमा किया जाता है। कंपनी अपनी सैलरी से PF का डिडक्शन करती है।
घर बैटे चेक करें खाता
ईपीएउओ सब्सक्राइबर्स ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए EPFO के पास रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899पर SMS भेज दें, इसके बाद आपके खाते ही जानकारी आपके फोन पर आ जाएगी। इसके अलावा 011-22901406पर मिस्ड कॉल के जरिए भी EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- महंगे Petrol-Diesel से राहत!
वेबसाइट पर भी जाकर कर सकते हैं बैलेंस चेक
इसके लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
फिर सर्विस सेक्शन में जाकर फॉर एम्पलॉइस पर क्लिक करें।
अब सर्विस में मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉग इन करें।
नए पेज पर अपनी मेंबर ID का चयन करें।
View Passbook पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां आपको EPF खाते में बैलेंस से जुड़ी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी और ब्याज भी देख सकेंगे।