टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 33 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार से भारत के सेमीफाइनल में जाने की राह लगभग बंद हो गई है। यहां से कोई चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी भारती स्टार 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के इस हार में कीवी टीम में मौजूद एक भारतीय मूल के क्रिकेटर का अहम रोल रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच हारा भारत, वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा!
कल के मैच में कीवी टीम के हीरो ईश सोढ़ी रहे हैं जो भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म पंजाब के जलंधर में हुथा था। जब वो छोटे थे तभी उनका परिवार ऑकलैंड में जाकर बस गया और यहीं से उन्होंने अपना क्रिकेट करियर भी शुरू किया। 2012-13 के घरेलू सीजन के बाद सोढ़ी ने न्यूजीलैंड-ए टीम में जगह बनाई। इसके बाद 2013 में उन्हें न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली। रविवार को वह अपने जन्मदिन के मौके पर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ उतरे अपनी टीम की जीत तय की।
उन्होंने भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा को 14 रनों पर ही आउट कर दिया उनके बाल पर मार्टिन गप्टिल ने कैच लपका। सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोढी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सोढी ने कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके बाद श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा है, जिनके नाम 14 विकेट है।