Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर की काली शक्तियों से लड़ती है ‘गुड़ की डली’, करेंगे ये उपाय तो मिलेगी सफलता, छप्पड़फाड़ बरसेगा पैसा

courtesy google

गुड़ के कई फायदें है। ये सेहत के लिए बेहद लाभदायक हैं। सर्दियों में इसका रोजाना सेवन करने से शरीर में चुस्ती बनी रहती है। सेहत के साथ-साथ गुड़ वास्तु दोष को दूर करने के भी बेहद काम आता है। वास्तु शास्त्र में गुड़ से जुड़े अनेक उपाय बताए गए हैं। गुड़ और गेहूं सूर्य ग्रह की कारक वस्तु है। चलिए जानते हैं गुड़ के वो उपाय जो आपके सूर्य ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने में मदद करेंगे।

अगर किसी जातक का  सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें।

बहते पानी में गुड़ की एक डली बहा दें, इससे भी सूर्य के दोष दूर होते हैं।

800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करने से सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं।

यदि किसी जातक की कुंडली के 12वें भाव में सूर्य है तो उसे बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए।

अगर आप चाहते हैं कि आपके रुके कार्य जल्द पूरे हों, तो देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें, ऐसा करने से सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगेंगे।

यदि किसी जातक को भय से मुक्ति चाहिए तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अगर आप हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाते हो तो इससे कृपा बनी रहती है।

7 गुड़ की डलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में वीरवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।

इंटरव्यू देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।