Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel की कीमतों में फिर आएगी गिरावट- यहा 5 रुपए हुआ सस्ता

Petrol Diesel की कीमतों में फिर आएगी गिरावट

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद राज्य सरकारों ने भी कटौती की जिसके बाद से आम जानता को राहत मिली हुई है। इसके साथ ही आम जनता को एक बार फिर से राहत मिल सकती है क्योंकि इस वक्त कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं राजस्थान में आम आदमी को बड़ी राहत मिली है, राज्य सरकार ने यहां पेट्रो-डीजल की कीमतों में कटौती की है।

यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन खत्म होते ही चढ़ने लगा सेना का रंग- देखें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम Gold का भाव

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर वैट घटा दिया है। इससे पहले दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी कर आम आदमी को राहत दी थी। देश के कई राज्यों में वैट की दरें घटा दी गई है। वहीं, आम जनता को तेल कंपनियों (HPCL-BPCL और IOC) को ओर से भी राहत मिली है क्योंकि, आज भी तेल के दाम स्थिर हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतें लगातार गिर रही है। एक हफ्ते में ये 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। सप्लाई बढ़ने और डिमांड स्थिर रहने की वजह से कीमतों पर दबाव है। साथ ही, अमेरिकी डॉलर 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है, इसका असर भी क्रूड के दामों पर दिख रहा है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

देखिए इन शहरों में क्या है पेट्रोल-डीज़ल भाव

देश की राजधानी नई दिल्‍ली में पेट्रोल 103.97और डीजल 86.67रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल 109.98और डीजल 94.14रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67और डीजल 89.79रुपए प्रति लीटर है।

चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40और डीजल 91.42रुपए प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23और डीजल 90.87रुपए प्रति लीटर है।

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20और डीजल 94.62रुपए प्रति लीटर है।

बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58और डीजल 85.01रुपए प्रति लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: Cryptocurrency पर मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला

बता दें कि, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए राजी नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार की ओर से वैट आदि लगाए जाते हैं। पेट्रोल और डीजल दोनों जीएसटी के दायरे में नहीं आते। इसलिए इस पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कर लगाए जाते हैं। केंद्र सरकार इन पर उत्पाद शुल्क या एक्साइज लगाती है, जबकि राज्य सरकार वैट लगाती है। ऐसे में जबह आप राज्य सरकार अपने हक का वैट कम कर देती है तो फ्यूल के रेट में कमी आ जाती है।