बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' का सम्मान मिलना पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है। इमरान खान समेत तमाम नेताओं और पाक सेनाओं को मिर्ची लग रही है। ऐसे में पाकिस्तान ने इस सम्मान को 'काल्पनिक' बताया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अभिनंदन को सम्मानित किए जाने को सैन्य आचार संहिता के भी खिलाफ बताया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से निराधार भारतीय दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है कि एक भारतीय पायलट अभिनंदन द्वारा एक पाकिस्तानी एफ -16 विमान को मार गिराया गया था।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से पहले पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की उपाध्यक्ष शेरी रहमान ने बयान जारी किया था और कहा था- 'क्या सच में ऐसा हो रहा है? पाकिस्तान की कस्टडी में चाय पीने के लिए उन्हें अवार्ड दिया जा रहा है?' वहीं, डिजिटल मीडिया पर प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद ने ट्वीट के जरिए उस वक्त के घटनाक्रम को पाकिस्तान की जीत करार दिया था। आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 आतंकियों ने पुलवामा में हमला कर दिया। इसमें 40 जवान शहीद हो गए। भारतीय वायुसेना ने 12 दिन बाद 25 फरवरी 2019 को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की और वहां के आतंकी कैंपों को तहस नहस कर दिया।
हमले में सैकड़ों आतंकी भी मारे गए। इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान के युद्धक विमान भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर हमले की कोशिश की। मिग 21 लेकर उड़े विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया, लेकिन कुछ देर बाद उनका विमान भी क्रैश हो गया, उन्होंने जान बचाने के लिए पैराशूट से छलांग लगा दी। इस दौरान वो पीओके की जमीन पर पहुंच गए। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ कर युद्ध बंदी बना लिया, लेकिन भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान को अभिनंदन को भारत को सौंपना पड़ा।