नमक खाने का जहां स्वाद बढ़ाता है तो वहीं वास्तु दोष को दूर करने का काम भी करता है। घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना, बुरी नजर उतारने आदि एक चुटकी नमक से हो जाते है। नमक घर के वास्तुदोष और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को दूर करता है। इसमें कई परेशानियों को दूर करने की शक्ति है। चलिए आपको बताते है कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नमक के फायदे-
अगर घर में वास्तुदोष के कारण परेशानियां खड़ी होती हैं। तब एक कांच के बर्तन में नमक भरकर बॉथरूम में रख दें। इससें वास्तु से जुड़े दोष समाप्त होते हैं। समय-समय पर इसका नमक बदलते रहें।
साथ ही गुरुवार को छोड़कर बाकी दिवस नमक के पानी से पोंछा लगाएं।
अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का अहसास हो, तो नमक को कांच के बर्तन में भरकर घर के किसी कोने में रख दें।
घर में आर्थिक समृद्धि के लिए कांच के गिलास में पानी और नमक मिलाकर दक्षिण-पश्चिम के मध्य स्थान में रख दें। पानी सूखने पर दोबारा नमक और पानी भरकर रख दें।
व्यापार बढ़ाने के लिए खड़ा नमक को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी के ऊपर लटका दें।
लंबे समय से बीमार शख्स के ऊपर से सात बार खड़ा नमक उतारकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे काफी आराम मिलेगा।
गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर नहाने से राहु की दशा कम होती है।