पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जहां एक ओर ये बताते हैं कि उनके देश में रह रहे अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं तो वहीं हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता है जिससे सरकार का असली चेहरा उजागर हो ही जाता है। हिंदू परिवार के अलावा सिख धर्म के लोग भी सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान में तो कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें हिंदू औरतों को जबरन इस्लाम में कंवर्ट किया जा रहा है। साथ ही कई हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़कों से निकाह काराने के लिए मजबुर किया जाता है। इसके साथ ही सिख परिवारों के साथ भी पाकिस्तान में कुछ कम अत्याचार नहीं है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की गुरु ग्रंथ के साथ बेअदबी काम मामला सामने आया है। पवित्र पुस्तक के पन्ने को फाड़ दिया गया और दान पेटी से पैसे भी चोरी किए गए।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब में अज्ञात व्यक्तियों ने गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र पुस्तक के फाड़े पन्ने।#pakistan #ImranKhan #ImranKhanPTI #Punjab pic.twitter.com/vqRkrvHHbc
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) November 29, 2021
यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब का है। जहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने गुरु ग्रंथ साबिक को अपवित्र करते हुए पन्ने फाड़कर जमीन पर फेंक दिए। इसके साथ ही वहां पर रखी दान पेटी से 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपए भी चोरी हो गए। यह मामला बेहद ही शर्मनाक है। पाकिस्तान सरकार को इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, गुरु ग्रंथ साहिब को अपमानित करने वालों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान में खत्म नहीं हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार- सिंध प्रांत में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की दान पेटी से चोरी हुए 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपए।#pakistan #ImranKhan #ImranKhanPTI #Punjab pic.twitter.com/H71UOCIgbH
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) November 29, 2021
बता दें कि, पाकिस्तान में यह पहला मामला नहीं जब ऐसा हुआ हो। इससे पहले लाहौर में स्थित एक गुरुद्वारे को तोड़ कर मस्जिद बनाने की बात सामने आई थी। जिसे लेकर खुब हंगामा हुआ। पाकिस्तान अक्सर इस बात को छुपाती है कि वो अल्पसंख्यकों पर कितना अत्याचार कर रही है। पाकिस्तान में न तो हिंदू सुरक्षित हैं ना ही पंजाबी और ना दूसरे धर्म के लोग सुरक्षित हैं।