Hindi News

indianarrative

Noida में महफूज नहीं रही Delhi Metro, चोरों ने काट डाले तार, 52 स्टेशनों से टूट गया मेट्रो का संपर्क

Noida में चोरों ने Metro के काटे तार

नोएडा मेट्रो स्टेशन के चोरों ने तार काट दिए हैं, जिसकी वजह से नोएडा-दिल्ली मेट्रो के सिग्नल चले गए। सिग्नल ट्रिप होते ही जिला प्रशासन और मेट्रो के इंजीनियरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मेट्रो के अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने रस्सी, कटर और एस सीढ़ी बरामद की है। पुलिस ने आज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्द कर जां शुरू कर दी है। यह घटना रविवार रात की है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में हमला करवा Pakistan ने कर दी बहुत बड़ी गलती! 

नोएडा पुलिस के अनुसार रविवार की रात कुछ चोरों ने नोएडा मेट्रो स्टेशन का केबल काटने का प्रयास किया था। केबल काटे ही मेट्रो लाइन का सिग्नल सिस्टम बाधित हो गया। कुछ देर तक इंजीनियर और डीएमआरसी मैनेजमेंट परेशान हो गया। जब पता लगा कि केबल काटा गया है तो फोर्स मौके पर पहुंच गया। तब तक चोर मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी को खंगालने पर कुछ फुटेज मिले हैं।

चोरों ने यह तार इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो सिटी स्टेशन और नोएडा सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन के बीच केबल काटी थी। केबल काटते ही मेट्रो सिग्नल जाने से सेवाएं बाधित हो गईं। नोएडा थाना पेस-3 में एनएमआरसी ने चोरों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्द की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का तलाश कर रही है। पुलिस ने अधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- आधी रात में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे PM Modi, अचानक बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण!

फेस-3 कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी का कहना है कि सोमवार की सुबह एनएमआरसी की तरफ से लिखित शिकायत दी गई। विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस ने एनएमआरसी की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली की तरफ से पुलिस मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।