Hindi News

indianarrative

Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए चलेगी अंडरग्राउंड Metro Train, देखें कैसी है DPR

ग्रेटर नोएडा में अंडरग्राउंड मेट्रो

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाला मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंट होगा। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बार मेट्रो अंडरग्राउंड होगी। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की कनेक्टिविटी के लिए इस परियोजना पर काम कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने  डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अथॉरिटी को भेजी है। जिसके मुताबिक इस परियोजना पर 5,329करोड रुपए खर्च होंगे। यह मेट्रो रूट ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक जाएगा। काम शुरू होने के बाद 18महीनों में परियोजना पूरी हो जाएगी। जहां तक है साल 2025में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस रूट पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

वहीं  यीडा ने नॉलेज पार्क-2ग्रेटर नोएडा से जेवर तक की डीपीआर बनवा ली है। यह डीपीआर डीएमआरसी ने बनाई है। बोर्ड बैठक में इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाएगा। बोर्ड की अनुमति के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। वहां से फंडिंग पैटर्न में तय होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से जेवर तक छह स्टेशन बनाए जाएंगे। सेक्टर 29से एयरपोर्ट स्टेशन तक मेट्रो अंडर ग्राउंड स्टेशन होगा। इस रूट पर नॉलेज पार्क-2, सेक्टर-18, सेक्टर-20, सेक्टर-21 (फिल्म सिटी), सेक्टर-29और एयरपोर्ट में स्टेशन बनाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक इस रूट की कुल दूरी 35.44किलोमीटर होगी। एयरपोर्ट से 4.18किलोमीटर पहले यह रूट अंडर ग्राउंड हो जाएगा। बाकी 31.26किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा। लिहाजा, पूरे रूट की कुल दूरी 35.44किलोमीटर होगी। इस पूरे ट्रैक पर केवल 6स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं डीपीआर रिपोर्ट बताती है कि सेक्टर 29से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस कॉरिडोर के बनाने में 18महीने का समय लगेगा। निर्माण पर 5329करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।