पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहर बानो बॉलीवुड आने में पूरा जोर लगा रही है। मेहर बानो का जन्म 13 अप्रैल 1994 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था। उनकी शिक्षा लाहौर ग्रामर स्कूल में हुईं। उन्होंने रावलपिंडी के नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स (एनसीए) से फिल्म और टीवी शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल की। मेहर को बचपन से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था। वो स्कूल के दिनों में नाटकों और थिएटर में एक्टिंग किया करती थी।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2022 के पहले होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने किया बड़ा ऐलान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहर की इंटरव्यू में बताया कि वो बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में कलात्मक आदान- प्रदान फिर से शुरू होना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तानी धारावाहिकों में काम किया है। एक्ट्रेस को 'बाला' और 'मेरे पास तुम हो' जैसे शो से पहचान मिली है। मेहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। मेहर इन दिनों 'कातिल हसीनाओं' के नाम से महिलाओं की सीरीज में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में मिला अब तक का सबसे बड़ा एलियन ग्रह, बृहस्पति के आकार से 11 गुना बड़ा, देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
मेहर के साथ 'जिंदगी गुल्जार है' में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद भी हैं। मेहर बानो ने 2016 में जियो टीवी पर प्रसारित सरमद खुसत द्वारा निर्देशित एक पाकिस्तानी ऐतिहासिक फिक्शन टेलीविजन फंतासी धारावाहिक 'मोर महल' के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी की। मेहर ने उमर जसवाल, मीशा शफी हिना ख्वाजा बयात, सानिया सईद और फिजा अली के साथ महर का किरदार निभाया। मेहर बानो को उनकी पहली टेलीविजन श्रृंखला 'दाघ' के लिए सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेत्री 2012 के लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन मिला।