आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। वो एक पायदान के नीचे खिसक गए है। भारत के रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन अब भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को हटाकर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।
ICC Test batsman ranking:
1) Labuschagne – 912
2) Root – 897
3) Smith – 884
4) Williamson – 879
5) Rohit – 797
6) Warner – 775
7) Kohli – 756💔
8) Karunaratne – 754
9) Babar – 750
10) Head – 728Tough days….but we move on.👍#SAvIND | #ViratKohli | #Cricket pic.twitter.com/FD4h1fsK0D
— Saurabh Tripathi (@SaurabhTripathS) December 22, 2021
यह भी पढ़ें- कोरोना के चपेट में अखिलेश यादव का परिवार, पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आपको बता दें कि सीरीज से पहले वह चौथे स्थान पर थे लेकिन ब्रिसबेन में पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में 74 रन बनाने के बाद वह दो पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन एडीलेड में उन्होंने एक शतक और अर्धशतक (103 और 51 रन) जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से हराकर एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। उनके साथी मिशेल स्टार्क दूसरे टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट (पहली पारी में चार विकेट) चटकाने के प्रदर्शन से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे. वह नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं।
No 1 🔝 ICC TEST ranking @CricketAus pic.twitter.com/rjxPoWWapt
— Suraj Pawar 🇮🇳 (@Surajp__india) December 22, 2021
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सामने आई बुरी खबर, भारतीय टीम को बुलाया गया वापस!
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे, वह पहले छठे स्थान पर थे लेकिन अब 756 अंक से सातवें स्थान पर काबिज हैं. लाबुशेन एशेज सीरीज में अभी तक खेले गए दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते पहली बार बल्लेबाजों की आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। करियर के सर्वश्रेष्ठ 912 रेटिंग अंक से वह रूट (897 अंक) को दूसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहे। टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों की सूची में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह पहला स्थान गंवाने के एक हफ्ते बाद इस पर वापसी करने में सफल रहे।