पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम्स हैं जिसमें लोग निवेश कर मोटी रिटर्न पाते हैं। पोस्ट ऑफिस आज भी लोगों के जमा किए हुए पैसे की पूरी गारंटी लेता है जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय जब भी निवेश करने की सोचते हैं तो उन्हें सबसे पहले खयाल पोस्ट ऑफिस का ही आता है। अगर आप इस वक्त निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में कर सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है। साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी चेक करते रहे बैंक अकाउंट, जल्द खाते में आएंगे 2 लाख रुपये
अगर बैंक डिफॉल्ट होता है, तो आपको 5 लाख रुपये की ही राशि वापस मिलती है। लेकिन डाकघर में ऐसा नहीं है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट भी शामिल है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर मौजूदा समय में 4.0 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। यह ब्याज दर इंडीविजुअल और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों पर लागू है।
इस स्कीम में खाता 500 रुपए से खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट एक वयस्क या केवल दो वयस्क तक साथ मिलकर खोल सकते हैं। इसके अलावा किसी नाबालिग की ओर से अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक या 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में अकाउंट खोल सकता है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इन 33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की डबल होगी सैलरी, महंगाई भत्ते के साथ बढ़ाया जाएगा HRA
बता दें कि, इस स्कीम में व्यक्ति केवल एक अकाउंट सिंगल अकाउंट के तौर पर खोल सकता है। ज्वाइंट होल्डर की मौत हो जाती है तो जीवित होल्डर अकेला होल्डर होगा। अगर जीवित व्यक्ति के पास अपने नाम में पहले से अकाउंट मौजूद है तो ज्वॉइंट अकाउंट को बंद करना होगा। डाकघर में सिंगल को ज्वॉइंट अकाउंट या ज्वॉइंट को सिंगल अकाउंट में नहीं बदला जा सकता है।