इस वक्त पुरी दुनिया में कोरोना वायरस ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। भारत में भी इस वायरस के केसों में उछाल देखने को मिला लेकिन, अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। देश में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर है इस बीच सोमवार को कई रज्यों में तेजी से बढ़ते नए केस में कमी देखने को मिली है। दिल्ली-महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक और केरल के लिए भी राहत भरी है।
यह भी पढ़ें- New Report: लोगों को रहना होगा और भी ज्यादा सतर्क! शहरों के बाद अब गावों में फैलेगी Omicron की लहर
महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 28,286नए मामले सामने आए जो रविवार के मुकाबले 12,519कम है। राज्य में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 75.35लाख हो गई। वहीं 36और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,42,151हो गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब भी 2,99,604है। पिछले 24घंटों में ओमिक्रॉन के 86नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दक्षिण राज्यों की बात करें तो कर्नाटक और केरल में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। लेकिन यहां पर भी अब धीरे-धीरे मामलों में कमी देखी जाने लगी है। केरल में संक्रमण के 26,514नए केस आए और पिछले 24घंटों में 13लोगों की मौत दर्ज की गई। इस वक्त कुल 2,60,271एक्टिव मरीज हैं। रविवार को यहां पर 45,449नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें- Delhi Weekend Curfew: खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों से भी हटेगा ऑड-ईवन, देखें केजरीवाल का नया प्रस्ताव!
कर्नाटक की बात करें तो यहां पर संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। राज्य में 46,426नए मामले आए और 32लोगों की मौत दर्ज की गई। यहां एक्टिव केस की संख्या 3,62,487है, जो किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वहीं, दिल्ली में 5,760नए मामले सामने आए और पिछले 24घंटों में 30मरीजों की मौत हुई। राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 45,140है।