Hindi News

indianarrative

US-China में कहीं युद्ध तो नहीं शुरु हो गया? साउथ चीन सागर में अमिरकी एयरक्राफ्ट कैरियर से टकराया F-35 फाइटर जेट

कहीं China और US में जंग तो शुरू नहीं हो गया?

दक्षिण चीन सागर में बड़ा हादसा हो गया है। अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर से F-35 फाइटर जेट टकरा गया है जिसमें 7 नाविक घायल हो गए हैं। यह एक बड़ा हादसा है और ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि कहीं यह जंग तो नहीं है। हालांकि, अमेरिकी नौसेना की ओर से बयान जारी कर इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना दक्षिण चीन सागर में नियमित उड़ान अभियान के दौरान हुई। फाइटर जेट के डेक से टकराने से पहले ही इसमें सवार पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद एक हेलिकॉप्टर के जरिए समुद्र से कैरियर पर लगाया गया।

यह भी पढ़ें- किसी भी वक्त शुरू हो सकती है जंग! ड्रैगन ने की Taiwan में बड़ी घुसपैठ, एक साथ भेजे इतने लड़ाकू विमान

अमेरिका के एफ-35 फाइटर जेट (F-35fighter jet) सोमवार को यूएसएस कार्ल विंसन एयरक्राफ्ट कैरियर (USS Carl Vinson aircraft carrier) के डेक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूएस पैसिफिक फ्लीट ने एक बयान में कहा, कैरियर एयर विंग (CVW) 2 को सौंपा गया एक F-35C लाइटनिंग II फाइटर जेट यूएसएस कार्ल विंसन (CVN 70) के डेक पर दक्षिण चीन सागर में नियमित उड़ान के दौरान 24 जनवरी 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया और अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर के जरिए उसे वापस कैरियर पर लाया गया। इसके आगे कहा गया है कि, तीन नाविकों को इलाज के लिए फिलीपींस की राजधानी मनीला ले जाया गया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, बाकी के चार लोगों का एयरक्राफ्ट पर ही नौसेना द्वारा इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें- इजराइल-भारत का घनिष्ठ सहयोग और बढ़ेगा, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च हुआ विशेष लोगो

हालांकि, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह और एयरक्राफ्ट की स्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पैसिफिक फ्लीट का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बता दें कि, दक्षिण चीन सागर चीन के सबसे संवेदनशील इलाके में से एक है, ये एक ऐसा इलाका है जहां पर अमेरिका और चीन के बीच लगातार तनाव बना रहता है।