Hindi News

indianarrative

लता मंगेशकर के बाद अब एक और मशहूर अभिनेता का निधन, निभा चुके हैं ‘महाभारत’ में ये अहम किरदार

नहीं रहे 'महाभारत' के भीम प्रवीण कुमार

बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो, महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने 7 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है। खबर है कि अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। प्रवीण कुमार ने अपने करियर में एक्टिंग के अळावा खेल में भी हिस्सा लिया था। वह एक एथलीट भी थे।

Also Read: राज्यसभा सांसद रहते Lata Mangeshkar ने न तो कभी वेतन लिया और न ही बंगला- सारे चेक को कर दिए थे वापस

6 दिसंबर 1947 को पंजाब में जन्मे प्रवीण कुमार ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले एक बेहतरीन एथलीट हुआ करते थे। वो गोला फेंक और चक्का फेंक यानी हैमर और डिस्क थ्रो में नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं। खेल की बदौलत ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी। इसके अलावा दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने देश के लिए कई गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। खेल के प्रति इनके योगदान के लिए साल 1967 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।

स्पोर्ट्स में सफल करियर बनाने के बाद, प्रवीण ने 70 के दशक के अंत में शोबिज में अपना करियर शुरू किया। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि, उस वक्त वह कश्मीर में एक टूर्नामेंट में थे। उनकी पहली भूमिका रविकांत नगाइच के निर्देशन में बनी एक ऐसी फिल्म में थी, जहां उनका कोई डायलॉग नहीं था। बाद में उन्होंने साल 1981 में फिल्म रक्षा में अहम किरदार निभाई। इसके बाद अमिताभ बच्ची की शहंशाह फिल्म में मुख्तार सिंह के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली।

Also Read: Lata Mangeshkar ने 10-20 हजार नहीं बल्कि- इतने हजार गानों को दी है अपनी आवाज

प्रवीण को 80 के दशक के आखिरी वक्त में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया। दर्शकों के जेहन में यह किरदार काफी अहम रहा। इसके अलावा उन्होंने करिश्मा कुदरत का, युद्ध, जबरदस्त, सिंहासन, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका और अन्य जैसे कई फिल्मों का हिस्सा रहे।