Hindi News

indianarrative

UP Election 2022 Phase 1 Voting Live: पहले चरण के लिए यूपी में 1 बजे तक पड़े इतने प्रतिशत वोट, भाजपा बोली 80% वाले घर ना रह जाना…

पहले चरण के लिए यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 Phase 1 Voting) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में 11जिलों की 58सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। हालांकि, शाम 6बजे भी जो लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल की 800कंपनियान तैनात की गई हैं।

यूपी के प्रथम चरण के अंतर्गत 11 जिलों में 1 बजे तक कुल औसतन मतदान 35.03% रहा।

गौतम बुद्ध नगर– गौतम बुद्ध नगर  में 1 बजे तक 28.66 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। दोपहर 11 बजे तक नोएडा में 23%, दादरी में 29% और जेवर में 39.6% वोटिंग हुई।

हापुड़– हापुड़ में 1 बजे तक 40.12 फीसदी वोटिंग हुई। धौलाना सीट पर 43.2 फीसदी तो गढ़मुक्तेश्वर में 38.08 फीसदी और हापुड में 37.2 फीसदी मतदान किया गया।

अलीगढ़– अलीगढ़ में 1 बजे तक 31.26 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। खैर में 37.3% और बरौली में 34.17% वोटिंग हो चुकी है।

मथुरा– कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में 1 बजे तक 35.92 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। छाता में 39.85 फीसदी और गोवर्धन में 38.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबकि, सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रोयग किया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजय सेहरावत ने लोगों से भारी संख्या में वोट डालने की अपील करने के लिए योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 का सहारा लिया है।

अजय सेहरावत ने ट्विटर पर लिखा, कि, 20% वाले वोट डालने पहुँच चुके है, 80% वाले घर ना रह जाना। उन्होंने आगे कहा, '80% जीते तो 20%  सुकून से रहेंगे, लेकिन 20% जीते तो 80% का सुकून दंगों और थानों मे पड़ा मिलेगा। इसलिए भाजपा को वोट करें।

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12निर्धारित पहचानपत्रों से मतदान कर सकेंगे।

वोटिंग से पहले गोवर्धन मंदिर पहुंचे श्रीकांत शर्मा, लिया जीत का आशीर्वाद

बीजेपी कैंडिडेट बेबी रानी मौर्य ने कहा जीतेगी पार्टी

आगरा ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य का कहना है कि मुझे विश्वास है कि राज्य में सुशासन के लिए नागरिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।

गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर पुख्ता तैयारी की गई है।

सीएम योगी ने की लोगों से वोटिंग की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लोगों से वोटिंग करने की अपील करते हुए लिखा है कि, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम…'