Hindi News

indianarrative

खुद को ‘खतरों का खिलाड़ी’ समझ पार कर रहा था रेलवे क्रॉसिंग, अचानक सामने से आ गई ट्रेन और फिर….

courtesy google

हमने और आपने अक्सर देखा होगा कि लोग जल्दबाजी के कारण रेलवे क्रॉसिंग के नीचे झुककर पार करते है, ताकि उनका चंद मिनट बच सके। ऐसे लोग खुद को खतरों का खिलाड़ी समझते हैं। लेकिन कई बार ऐसे लोग हादसों का शिकार भी हो जाते है। लोगों को ट्रेन दुर्घटना से बचाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग बनाई जाती है। बावजूद इसके लोगों को ट्रेन के आने से पहले ही क्रॉसिंग को पार करते देखा गया है। ऐसा ही एक वीडियो मुंबई से सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार चंद सेकेंड बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करता है और तेज रफ्तार की चपेट में आ जाता है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी फिर आएंगी छोटे पर्दे पर नजर, टीवी पर ऑनएयर देगा ये सीरियल 

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में जिस तरह से बाइक के परखच्चे उड़ते दिख रहे हैं, इससे किसी की भी रूह कांप जाएगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 फरवरी का है। इसमें बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन आ जाती है। हादसे में उस शख्स की पूरी बाइक के चीथड़े उड़ गए हैं। वीडियो में उसके वाहन को ट्रेन के नीचे कुचलते हुए देखा जा सकता है, जबकि बाइक सवार बाल-बाल बच गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन सीमा पर तैनात कुछ सैन्य बलों को बुलाया वापस, क्या सुलझ गया विवाद? देखें रिपोर्ट 

वीडियो में बाइकर को रेलवे ट्रैक पर रुकते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह अपनी हिम्मत हार बैठता है और यह समझ जाता है कि उसकी बाइक ट्रेन से पहले रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाएगी, जिसके बाद वह बाइक को छोड़कर जैसे ही हटता है। ट्रेन उसे अपनी चपेट में ले लेती है। वीडियो पर लगे टाइम स्टैंप से पता चलता है कि घटना 12 फरवरी की शाम की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस है और यह घटना मुंबई की है। इंटरनेट यूजर्स क्लिप को देखने के बाद हैरान हैं, क्योंकि बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़ देता है और आखिरी कुछ सेकंड में अपनी जान बचाता है।