Hindi News

indianarrative

Tata Nexon के अपकमिंग मॉडल के लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई कई सारी जानकारियां- देखें क्या होगा खास

Tata Nexon की आने वाली है काजीरंगा एडिशन

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस वक्त घरेलू बाजार में धमाल मचाए हुए है। टाटा मोटर्स की इस वक्त पेट्रेल-डीजल, सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनें भी धूम मचा रही हैं। देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच कंपनी बाजी मारते हुए नजर आ रही है। टाटा ने नेक्सॉन और टीगोर के ईवी कारों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी कई और कारों के ईवी वर्जन पर काम कर रही है। साथ ही टाटा की SUV कारों की भी भारी डिमांड है। खासकर नेक्सॉन के प्रति लोगों में लोकप्रियता ज्यादा है। अब इसी कार का काजीरंगा एडिशन आने वाले है लेकिन, इससे पहले ही इसके जुड़ी कई जानकारियां लीक हो गई हैं।

कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नेक्सॉन के साथ पंच, सफार और हैरियक के काजीरंगा एडीशन के लिए टीजर कैंपेन शुरू किया था। ये स्पेशल एडीशन जल्द ही लॉन्च हो रहे हैं और पहले ही डीलरशिप तक पहुंचना शुरू कर चुके हैं। इसके साथ ही इसकी शुरुआती झलक भी देखने को मिल गई है। टाटा पंच काजीरंगा एडीशन को 2022 आईपीएल नीलामी कार्यक्रम (2022 IPL Auction Event) में शो किया गया था और इसे राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षण के लिए डोनेशन अमाउंट के साथ टूर्नामेंट में नीलाम किया जाएगा।

टाटा नेक्सॉन, पंच, सफारी और हैरियर काजीरंगा एडीशनों में एक जैसे विजुअल अपडेट होंगे और ये एक्सक्लूसिव Meteor Bronze कलर स्कीम पेंट में किए गए हैं। एक वीडियो के हवाले से नेक्सॉन के काजीरंगा एडीशन में किए गए अपडेट देखने को मिले हैं। राइनो मोटिफ को फ्रंट फेंडर, रियर विंडस्क्रीन, ग्लोवबॉक्स पर देखा जा सकता है और स्कफ प्लेट्स पर काजीरंगा शब्द लिखा हुआ है। काजीरंगा एडीशन टाटा के सफारी डार्क, गोल्ड और एडवेंचर पर्सोना एडीशनों सहित स्पेशल एडीशन या विजुअल से अपडेट वेरिएंट की लंबी लिस्ट का हिस्सा है। नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, और अल्ट्रोट को भी पिछले साल डार्क एडिशन में लॉन्च किया गया था।

इंटीरियर में टू-टोन ब्लैक और ब्रॉन्ज थीम है और वीडियो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेगुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।