भारतीय आटो मार्केट में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा कि इस वक्त एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। टाटा मोटर्स इन दिनों घरेलू बाजार में विदेशी वाहन निर्मातों के नाक में दम कर रखा है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने हाल के सालों में कई ऐसी वाहनों को लॉन्च किया है जो घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी जमकर बिक रही हैं। इन डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इसकी खूबियां सामने आ गई हैं।
टाटा मोटर्स इंडिया में बहुत जल्द ही अपनी SUV कार टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसमें कॉस्मेटिक चेजेंस के साथ एक न्यू 1.5लीटर का पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा। 2019में आई हैरियर में कंपनी थोड़े बहुत बदलाव के साथ 2020में नया वर्जन पेश किया था। भारतीय बाजार कंपनी ने पहली बार लैंड रोवर के लिए तैयार होने वाले प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी घरेलू कंपनी ने भारत के लिए एसयूवी कार तैयार की है। कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसके बाद वो इसका अपग्रेड मॉडल पेश करने जा रही है।
क्या होगा खास- मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च हो जाएगी। फेसलिफ्ट के तहत कंपनी पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही इसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी करेगी। जिसके तहत इसका केबिन और भी आकर्षक हो जाएगा। साथ ही बाहर की ओर से शार्प डिजाइन कटआउट भी देखने को मिल सकता है।
नया इंदन- मीडिया रिपोर्टों की माने तो टाटा हैरियर के न्यू फेसलिफ्ट वर्जन में 1.2लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। जो नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में दिया गया है। इसमें यह इंजन 120पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें 6स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा एक 1.5लीटर यूनिट्स का भी इंजन सेट किया जा सकता है। इसमें 150पीएस की पावर देने में सक्षम होगा।
फीचर्स- न्यू फेसलिफ्ट टाटा हैरियर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें मल्टीपल ड्राइव मोड्स दिया जा सकता है। साथ ही पेडल शिफ्टिंग फंक्शन भी देखने को मिलेगा।