Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: पर्स में जरूर रखें ये लाल रंग का फूल, कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बन जाओंगे लखपति

Courtesy Google

लोग मूर्ति के साथ-साथ पेड़-पौधों की भी पूजा करते है, क्योंकि हिंदू धर्म में माना जाता है कि पेड़-पौधों में देवताओं का वास होता है। घर में खास पेड़-पौधों होने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं। जिससे घर-परिवार खुशहाल रहता है। ऐसा ही एक पेड़ है, जिसका नाम है 'पलाश'…. मान्यता है कि इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके फूल बेहद चमत्करी होते हैं। पलाश के फूल को घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है। साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। चलिए आपको बता दें कि पलाश फूल के चमत्कारी उपाय-

यह भी पढ़ें- इन 5 राशि वालों के खत्म हुए 'मनहूस' दिन, अब 22 मार्च तक बरसेगा पैसा ही पैसा, बृहस्पति देव की रहेगी कृपा

पलाश फूल के उपाय- धन में वृद्धि और खुशहाली के लिए पलाश फूल का उपाय खास माना गया है। अगर धन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इसे दूर करने के लिए एक पलाश का फूल और एकाक्षी नारियल लें। अगर पलाश का ताजा फूल न मिले तो सूखे फूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद कपड़े में बाधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।

यह भी पढ़ें- महज 7 दिन बाद शुरू हो रहे अच्छे दिन, ये राशि वाले लोग बन जाएंगे लखपति, घर आएगी कोई बड़ी खुशी

इन बातों का रखें ध्यान- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस नक्षत्र में जातक का जन्म हुआ हो उसमें उससे संबंधित पेड़-पौधे या जड़ी बूटियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में जिन लोगों के जन्म पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हुए हो उन्हें शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। साथ ही उसकी लकड़ियों, फूलों या उससे बनी अन्य चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बजाय इस नक्षत्र में जन्में लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।