एलियंस के अस्तित्व को लेकर काफी लंबे समय से बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें एलियंस को देखने का दावा किया जाता है। इस बार पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियोमें एक रहस्यमय चीज आसमान में उड़ती हुई नजर आ रही है। इस चीज को लोग 'यूएफओ' मान रहे है। इस रहस्यमय चीज को देखने वाले लोगों का कहा है कि ये यूएफओ था। ये एक तिकोना ऑब्जेक्ट जैसा था जो दूर से काले रंग की पतंग जैसा नजर आ रहा था। इससे लाइट भी निकल रही थी। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, साथ ही इसकी कई तस्वीरें भी क्लिक की।
‼️ This metallic UFO stayed in the air for over 2 hours in Islamabad, Pakistan.
🤔 You can see it rotating.
Video Part 1 of 2#UFOTwitter #UFOs #UFO pic.twitter.com/yy4sy9U04n
— 💭 think tank (@528vibes) January 26, 2022
लोगों की मानें तो देखने में ये एक काले पत्थर जैसा नजर आ रहा था, लेकिन जब कैमरे से जूम करके देखा तब ये तिकोना नजर आया। ये सॉलिड ब्लैक कलर का था। इसकी कोई भी एड्ज शार्प नहीं थी। साथ ही ये फिल्मों में दिखाए गए यूएफओ की तरह चमकीला भी नहीं था। ऐसा लग रहा था कि ये लोगों की नजर से छिपकर उड़ान भरना चाहता था लेकिन इसमें नाकमयाब हो गया। वीडियो में आसमान में यूएफओ के साथ कुछ पक्षी भी कैद हुए, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि पक्षी भी इस यूएफओ से दूरी बनाकर उड़ रहे थे।
वही, जो लोग एलियंस पर विश्वास नहीं करते, उन्होंने कहना है कि ये न तो कोई पक्षी था और ना ही कोई ड्रोन। साथ ही ये किसी मिलिट्री का खुफिया विमान भी नहीं था, जिसे दिन में उड़ाया जा रहा था। इस वीडियो ने पाकिस्तान में हलचलें तेज कर दी है। लोग इस वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गए हैं।