भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक (Canara Bank) जैसे बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया था। इनके बाद एक और बड़े प्राइवेट बैंक ने अपनी FD में बदवाल किया है। जिसके बाद 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अब ये बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है।
दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक ने 5 मार्च 2022 से एफडी पर ब्यज दरों में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एक्सिस बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
एक्सिस बैंक 2 साल लेकिन 3 साल से कम के डिपॉजिट पर 5.40 फीसदी ब्याज देगा। 3 साल से अधिक से 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली लंबी अवधि की जमा राशि पर बैंक की ब्याज दर 5.40 फीसदी होगी। 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आपको 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.50 फीसदी, 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 61 दिन से 3 महीने की एफडी पर 3 फीसदी, 3 महीने से 4 महीने की एफडी पर 3.50 फीसदी। बाकी की जानकारी के लिए बैंक जाकर या फिर इसके वेबसइट के जरिए भी पता लगा सकते हैं।