घर के हर एक हिस्से से वास्तु शास्त्र जुड़ा हुआ है। घर में मौजूद किचन का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से होता है। इसलिए किचन में किए जाने वाले सभी कामों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। आज हम आपको किचन के ऐसी चीज से जुड़े वास्तु के बारे में बताते है, जिसका इस्तेमाल करते वक्त आप सतर्क रहे, क्योंकि लापरवाही बरतने पर मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है। ये चीज है 'तवा'… तवे का इस्तेमाल रोटियां बनाने में किया जाता है। ऐसे में तवे से जुड़ी इन बातों का भूलकर भी नजरअंदाज न करें-
अगर ओपन किचन है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर ना पड़े। ऐसे में तवे को वैसी जगह पर रखना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की सीधी नजर इस पर ना पड़े। दरअसल बाहरी लोगों का तवे पर नजर पड़ना अशुभ माना जाता है।
अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग रोटी पकाने से पहले तवे पर नमक छिड़कते हैं। साथ ही पहली रोटी गाय के निमित्त निकाल देते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है।
रसोई में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की हानि होती है। साथ ही अचानक दुर्घटना के स्थिति बनी रहती है।
मान्यता है कि तवे और कढ़ाई की सफाई करते वक्त उसे किसी भी पैनी चीजों से खुरचना नहीं चाहिए। दरअसल ऐसा करने से धन का नुकसान होता है। इसके अलावा कढ़ाई या तवे में खाना नहीं चाहिए। ऐसा करने से फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है।
अक्सर घरों में लोग तवे पर रोटी बनाने के बाद उसे वैसा ही छोड़ देते हैं। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। ऐसे में रात को खाना बनाने के बाद तवे को अच्छी तरह से धोकर रखना चाहिए।
घर में महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गर्म तवे पर पानी ना पड़े, क्योंकि इससे घर में मुसीबतें आने का खतरा रहता है।