Hindi News

indianarrative

Yogi Adityanath की जीत के साथ टूट गए UP में कई रिकॉर्ड्स, मुख्यमंत्री शपथ के साथ रचेंगे नया इतिहास

Courtesy Google

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आ गए हैं… यूपी की कमान दोबारा योगी बाबा ही संभालेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि सूबे की लड़ाई मुश्किल हो गई है और पासा किसी तरफ भी पलट सकता है लेकिन सात मार्च को आए एग्जिट पोल ने 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों का संकेत दे दिया। हुआ भी ऐसा ही। यूपी की बागडोर को जनता ने फिर से योगी आदित्यनाथ के हाथ में थमा दी। योगी इस बार सीएम पद की शपथ के साथ कई नए रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम करेंगे। चलिए आपको बताते है कि क्या होंगे ये नए रिकॉर्ड्स…

यूपी विधानसभा के इतिहास में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ होंगे। इससे पहले यूपी में चंद्रभानु गुप्ता और एन.डी. तिवारी लगातार दो बार सीएम बने, लेकिन वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे।

5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। बीजेपी  शासन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 5साल तक एक ही व्यक्ति सीएम पद पर कायम रहा।

इसके अलावा, 2007 में मुलायम सिंह के बाद बतौर सीएम चुनाव लड़ने वाले पहले उम्मीदवार भी योगी आदित्यानाथ रहे।

34 साल से चल रहे नोएडा फैक्टर को तोड़ कर जीत हासिल करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी योगी रहे। 1985से एक मिथक था कि जो मुख्यमंत्री बनने के बाद नोएडा आता है, अगले चुनाव में दोबारा उसकी वापसी नहीं होती है। योगी की इस जीत ने इस मिथक को भी तोड़ दिया।

योगी आदित्यनाथ 15 साल में पहले मुख्यमंत्री होंगे जो विधायक के रूप में शपथ लेंगे।  आपको बता दें कि उनके पहले 2007 में मायावती और 2012 में अखिलेश यादव ने विधान परिषद सदस्य रहते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।