Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: लखपति बना सकते है चीनी के महज 4 दाने, भिखारी को भी बना सकते है राजा, देखें उपाय

Courtesy Google

ज्योतिष शास्त्र में सभी समस्याओं का समाधान उपायों के जरिए बताया गया है। आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जो सभी के घर मौजूद होती है, वो है शक्कर यानी चीनी… चीनी का इस्तेमाल रोजाना की जिंदगी में किया जाता है। इससे जुड़े उपाय आपके जीवन की कई परेशानियों का अंत कर सकते हैं। ज्योतिषीय अनुसार चीनी से जुड़े उपाय घर परिवार और कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। चीनी जहां खाने में मिठास लाती है। वहीं, जिंदगी में भी मिठास और खुशियां ले आती हैं। जानें शक्कर  से जुड़े उपाय-

शक्कर के इन उपायों को करने से व्यक्ति जीवन में सफलता और कार्यक्षेत्र में तरक्की पाता है। इससे तमाम तरह के ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है। भगवान सूर्य देव को शक्कर मिला जल अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है और ग्रह दोष दूर होते हैं। अगर धन प्राप्ति में किसी तरह की परेशानी आ रही हैं, तो आटे और शक्कर की रोटी बनाकर उसे कौंवों को खिलाएं। ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की होने लगती है और जीवन की कई परेशानियों का अंत होता है।

अगर किसी जातक को बिजनेस में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो नियमित रूप से तांबे के गिलास में चीनी और पानी घोलकर ग्रहण करें। इतना ही नहीं, साथ ही सूर्य देव को भी शक्कर युक्त पानी अर्पित करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।

अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, और उसमें सफलता भी चाहते हैं, तो एक रात पहले तांबे के पात्र में शक्कर और पानी मिला दें। फिर घर से निकलने से पहले इस मिश्रण को पी लें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

शनि साढ़े साती या फिर शनि ढैय्या से परेशान लोग सूखे नारियल को घिस लें और फिर इसमें शक्कर मिलाकर चीटियों को खिलाएं। ऐसा करने से कुंडली में उपस्थित हर शनि दोष से छुटकारा मिलता है।